दुनिया में कई सारी ऐसी जगह है जो आज अगर जो पैसों से भरी हुई है उस जगह तो ऐसी हैं जिनके बारे में किसी को भी नहीं पता आज हम आपको कुछ ऐसे ही रहस्यमई घाटियों के बारे में बताने वाले हैं जिसे आज तक कोई भी नहीं ढूंढ पाया। हालांकि ऐसा माना जाता है कि भारतीय अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत के बीच में कहीं पर मौजूद है।
दरअसल इस शांगरी-ला घाटी’ के नाम से जाना जाता है। शांगरी-ला को वायुमंडल के चौथे आयाम यानी कि समय से प्रभावित जगहों में से एक माना जाता है ऐसी जगहों पर समय समझा जाता है और लोग जब तक चाहें तब तक आसानी से जीवित रह सकते हैं।
इस घाटी का जिक्र अरुण शर्मा ने अपनी किताब तिब्बत की वह रहस्यमय घाटी’ में भी किया है। अरुण शर्मा कहते हैं कि युत्सुंग नाम के एक लामा ने उन्हें बताया कि शांगरी-ला घाटी में काल का प्रभाव नगण्य है और वहां मन, प्राण और विचार की शक्ति एक विशेष सीमा तक बढ़ जाती है। उन्होंने बताया था कि अगर कोई वस्तु या इंसान वहां पर चला जाए तो वह वापस लौट कर नहीं आता।