Oct 25, 2023, 13:30 IST

अगर रेफ्रिजरेटर को कमरा बंद करके खुला छोड़ दिया जाए तो क्या कमरा ठंडा होगा, जानिए

एच

सर्दियों के मौसम में लोग फ्रिज का ठंडा पानी पीते हैं. फ्रिज यानी रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है. लेकिन अगर फ्रिज का दरवाजा खोल दिया जाए और कमरे को पूरी तरह बंद कर दिया जाए तो क्या कमरा ठंडा हो जाएगा. बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग पराग त्रिपाठी ने इस सवाल का उत्तर दिया.

वे

पराग ने बताया कि थर्मोडायनामिक्स के नियमों के हिसाब से ऊष्मा हमेशा अधिक तापमान से कम तापमान की ओर बहती है. जब आप फ्रिज में कोई वस्तु रखते हैं तो उसका तापमान ज्यादा होता है. फ्रिज का कूलैंट यह गर्मी अवशोषित करके फ्रिज के बाहर छोड़ देता है. इस कूलैंट (एक तरह का द्रव्य) को कंप्रेस करने का काम, उसे फ्रिज में पाइपों द्वारा अंदर-बाहर घुमाने का काम कम्प्रेसर करता है, क्योंकि यह कंप्रेसर बिजली से चलता है. इसीलिए वह गर्म हो जाता है और बाहर ही अपनी उर्जा उत्सर्जित करता है.
अब सवाल यह है कि अगर फ्रिज का दरवाजा खुला रखा जाए तो फ्रिज के अंदर लगे सेंसर जब तापमान मापेंगे तो वह अधिक होगा क्योंकि अब कमरा भी फ्रिज के अंदर का एक भाग हो गया है. तो सेंसर कंप्रेसर को यह जानकारी देंगे कि गर्मी बहुत बढ़ गई है और तेज ज्यादा तेजी से कूलैंट को चलाओ. ऐसे में कंप्रेसर अधिक पावर लेगा और कूलैंट और कंप्रेसर दोनों मिलकर कमरे में ही पहले से अधिक गर्मी फेकेंगे.
इसीलिए एसी में गर्मी फैंकने वाली यूनिट घर के बाहर ठंडी हवा गिराने वाली यूनिट कमरे में लगाई जाती है. इसका मतलब जो कंप्रेसर फ्रिज के भीतर का तापमान कम करता है, वही कमरे का तापमान बढ़ा देगा. एक ही मशीन एक तरफ तापमान कम करेगी और दूसरी तरफ बढ़ाएगी. हालांकि अगर कुछ ऐसा किया जाए कि केवल फ्रिज का दरवाजा कमरे की तरफ खुला रहे और बाकी भाग बाहर रहे तो कमरा ठंडा हो सकता है.

Advertisement