Oct 10, 2023, 13:30 IST

क्या आप जानते हैं चींटी के शरीर में खून नहीं होता, आखिर वह जिंदा कैसे रह पाती है, जानिए

वे

यह बात तो सभी जानते हैं कि पृथ्वी पर जितना भार मनुष्यों का है उतना ही चीटियों का भी है। यानी पृथ्वी पर चीटियों की संख्या सबसे ज्यादा है। मनुष्य किसी भी जीवित प्राणी से बहुत अधिक। लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि चींटी के शरीर में खून नहीं होता। आपने कई बार चीटियों को मारा होगा। परंतु शायद कभी यह बात नोटिस न की हो प्रश्न यह है कि जब उनके शरीर में खून ही नहीं होता तो वह जिंदा कैसे रहती हैं।

वी

कुछ लोगों के लिए यह बेहद हैरान कर देने वाला और मजेदार जानकारी है। चिड़ियों के शरीर में खून नहीं होता । इतना ही नहीं चीजों के खून के साथ-साथ उनके पास दिल भी नहीं होता क्योंकि दिल का मुख्य काम रक्त का संशोधन और पंपिंग है। इसलिए चीटियों को कभी भी हार्टअटैक नहीं आ सकता और मजे की बात यह है कि चीटियों के शरीर में फेफड़े नहीं होते।
चीटियों में खून नहीं होता परंतु उनके स्थान पर एक अजीब सा पदार्थ होता है। यही पदार्थ चीटियों को जिंदा रखना है। चीटी के शरीर के ऊतकों को पोषण देता है। लेकिन इस पदार्थ को दिमाग तक पहुंचाने के लिए छोटा सा पंप होता है जिसे जसोल कहा जाता है।

Advertisement