Oct 29, 2023, 12:05 IST

आखिर क्यों बनी होती हैं टूथपेस्ट के ट्यूब पर यह अलग-अलग रंग की पट्टियां, जान लीजिए

एच

आप सभी लोग टूथपेस्ट का प्रयोग जरूर करते होंगे। दांतों को साफ एवं सुरक्षित रखने के लिए सभी लोग सुबह और रात के वक्त टूथपेस्ट करते हैं। आप लोगों ने देखा होगा कि टूथपेस्ट पर अलग-अलग रंग की पट्टियां जैसे लाल, हरी, काली और नीली पट्टियां बनी होती है। आप में से बहुत ही कम लोग टूथपेस्ट पर बनी इन रंग बिरंगी पट्टियों का मतलब जानते होंगे। अगर नहीं जानते तो आइए जानते हैं।

जी

सोशल मीडिया के मुताबिक टूथपेस्ट के ट्यूब पर बनी नीली पट्टी का अर्थ होता है कि वो टूथपेस्ट दवाओं से बना है। जबकि हरी पट्टी का मतलब होता है कि वह पूरी तरह से प्राकृतिक है। लाल पट्टी का मतलब होता है कि वह टूथपेस्ट प्राकृतिक एवं केमिकल तरह से बना है। वहीं काली पट्टी का मतलब होता है कि वह टूथपेस्ट पूरी तरह से केमिकल युक्त है। लेकिन यह जानकारी पूरी तरह से गलत है।
कुछ समय पहले यह अफवाह उड़ी थी कि काली पट्टी वाले टूथपेस्ट का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें ज्यादा केमिकल होता है। आप लोगों को इंटरनेट पर ज्यादातर नीले एवं हरे रंग की पट्टी वाले टूथपेस्ट को प्रयोग करने की सलाह मिलती है।
साइंटिफिक अमेरिकन नामक एक वेबसाइट ने बताया कि दुनिया में सभी चीजें तकनीक रूप से एक केमिकल है। प्राकृतिक चीजें भी एक केमिकल होती है। इस कारण केमिकल और बिना केमिकल वाले प्रोडक्ट का तो कोई सवाल ही नहीं बनता।
बता दे कि टूथपेस्ट पर बनी पट्टियों का रंग हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। इसस सिर्फ मशीनों में लगे लाइट सेंसर का संकेत मिलता है कि ट्यूब किस प्रकार का और किस आकार का बनाना है।

Advertisement