Oct 10, 2023, 15:00 IST

आखिर क्यों मादा मच्छर के काटने के बाद ही होती है सबसे ज्यादा खुजली, क्या है इसकी पीछे की वजह, जानिए

वे

मच्छर से तो पूरी दुनिया के लगभग हर इंसान परेशान है। लोगों को इस बात की समस्या नहीं है कि मच्छर खून चूस लेता है। बल्कि सबसे ज्यादा परेशानी इस बात की होती है कि जब मच्छर कान के पास भिनभिनता है या फिर उसके खून चूसने से जो खुजली होती है। दोनों ही परिस्थितियों में मनुष्य का ध्यान भंग हो जाता है। गुस्से का आलम यह होता है कि शांत और सरल स्वभाव का मनुष्य भी मच्छरों का खून कर देता है।

जी

यह बात तो सभी जानते हैं कि मादा मच्छर हमारा को चूसने के लिए अपने ढंग से नींद बहुत आती है। मादा मच्छर के काटने के बाद हमारा खून गढ़ा हो जाता है।
मजेदार बात तो यह है कि इंसान का खून से बाहर निकलते थक्का जम जाता है। और मादा मच्छर को खून पीने में परेशानी होती है। उसी समय जब खून गाढ़ा हो जाता है और पीने में परेशानी होती है । मादा मछर एक जहरीला रसायन छोड़ती है। जिससे खून फिर से पतला हो जाता है। और उसके पतले पन के कारण मनुष्य को बार-बार खुजली होती है

Advertisement