Oct 19, 2023, 15:00 IST

आखिर भारत के लोग पोर्न फिल्मों को ब्लू फिल्म क्यों कहते हैं, क्या है इसके पीछे की वजह, जानिए

एच

पोर्न फिल्मों की वेबसाइट की बात की जाए। तो पोर्न फिल्मों की वेबसाइट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक इंडियन ट्रैफिक होता है। पर वही देखा जाए तो इंडिया में पोर्न फिल्मों के टॉपिक पर बेहद कम बातें ही खुलकर होती हैं। और पोर्न फिल्मों को इंडिया में “ब्लू फिल्म” के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन क्या कभी आपने इस बात को सोचा है कि ऐसा क्यों है। दरअसल इसके पीछे की तीन थ्योरी हैं। और इन तीन थ्योरी के बारे में आज हम आपको बताएंगे।

एच

पहले की पोर्न फिल्मों के बजट की बात करें। तो पहले के समय पोर्न फिल्मों का बजट बेहद कम होता था। इसी वजह से डायरेक्टर ने ब्लैक एंड वाइट रील वाली फिल्म को कलर्ड में बदलने के लिए आसान और बेहद सस्ते तरीके अपनाएं। शायद यही वजह रही होगी। जिस वजह से पोर्न फिल्मों को ब्लू फिल्म भी कहा जाता है। वही देखा जाए तो जिन थिएटर में बी ग्रेड की फिल्में चलती हैं। तो उन थिएटर्स के बाहर लगने वाले पोस्टर भी ब्लू कलर के ही होते हैं। दरअसल इसके पीछे का कारण शायद यह भी है। और अक्सर लोग भी यही कहते हैं। यह कलर ज्यादा आकर्षित करता है। और इसी वजह से शायद इन फिल्मों को ब्लू फिल्म कहा जाता है।
ब्लू लॉ
आपकी जानकारी के लिए बता दें करीब 50 से 60 साल पहले ब्लू फिल्मों के लिए कई राज्यों में एक कानून हुआ करता था। जिसे ब्लू लॉ यानि ब्लू कानून कहा जाता था। दरअसल इस कानून के मुताबिक रविवार के दिन कई बिजनेस ऑपरेट करने की परमिशन नहीं होती थी। और इसी वजह से रविवार को ब्लू फिल्म भी नहीं दिखाई जाती थी। शायद यही वजह रही होगी। कि बी ग्रेड फिल्मों को हम सभी ब्लू फिल्मों के नाम से जानते हैं।
यह तो शायद आपने सुना ही होगा या फिर देखा भी होगा। कि शुरुआती दिनों में डीवीडी प्लेयर, सीडी प्लेयर नहीं हुआ करते थे। उन दिनों वीसीआर का ट्रेंड हुआ करता था। और उस समय वीडियो स्टोर्स वाले वीसीआर में लगने वाली कैसेट को एक सिंपल पॉलिथीन में पैक करके दिया करते थे। पर वही पोर्न फिल्मों की कैसेट को वीडियो स्टोर्स वाले ब्लू कलर की ही पॉलिथीन में पैक करके देते थे। ऐसा इसलिए होता था। ताकि उस कैसेट को पॉलिथीन के कलर के हिसाब से आसानी से पहचान लिया जाए। शायद इस नाम के पीछे का कारण ये भी हो।

Advertisement