Nov 4, 2023, 18:00 IST

आखिर इस दुनिया में कितने पेड़ होंगे, हर साल कितने पेड़ों को काट दिया जाता है और कितने लगाए जाते हैं, जानिए

एच

पर्यावरण संरक्षण को लेकर जब भी बात होती है तो लोगों से पेड़ लगाने की अपील की जाती है. पेड़ धरती के लिए बहुत जरूरी हैं. ये वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण कर ऑक्सीजन छोड़ते हैं. ऑक्सीजन मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर साल कितने पेड़ काटे जाते हैं और कितने लगाए जाते हैं. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनिया भर में धरती पर कितने पेड़ होंगे.

एच

Readers Digest की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ साल पहले अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी ने दुनिया भर में लगे पेड़ों की संख्या बताने का दावा किया था. जनरल मैगजीन नेचर में इसको लेकर एक रिपोर्ट भी छपी थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में 3.04 ट्रिलियन यानी 34 खरब यानी 340000 करोड़ पेड़ हैं. इस रिसर्च में तो यह भी बताया गया कि धरती पर अब पेड़ों की संख्या पहले की अपेक्षा आधी रह गई है. पहले जंगलों से ढका रहने वाला यूरोप अब खेती के लिए जमीन का ज्यादा इस्तेमाल कर रहा है.
दुनिया में कई ऐसे स्थान हैं, जहां जंगलों को काट कर खेतों में बदल दिया गया है. रिसर्च में यह भी दावा किया गया कि हर साल दुनिया में 1500 करोड़ पेड़ काटे जा रहे हैं. जबकि केवल 500 करोड़ नए पेड़ लगाए जा रहे हैं. आए दिन जंगलों में आग लगने की खबरें भी आती रहती है. ऐसे में पर्यावरणविद पेड़ लगाने की सलाह देते हैं. पेड़ों की संख्या में कमी आने की वजह से ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ रहा है, प्रदूषण बढ़ रहा है और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा भी बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि मानव जाति के लिए खतरा पैदा होने लगा है.

Advertisement