इंडोनेशिया में उगने वाला पेनिस प्लांट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यह पौधा 24 साल में पहली बार नीदरलैंड के गार्डन में खिला है. इस पौधे से सड़े हुए मांस जैसी बदबू आती है और इसके आकार की वजह से इसे पेनिस प्लांट नाम दिया गया है. इसे पहली बार ग्रीन हाउस में उगाया गया है. वैसे तो यह पौधा इंडोनेशियाई वनों में पाए जाते हैं.
यह पौधा बहुत ही कम बार खिलता है. पिछली बार ये पौधा 1997 में लीडेन गार्डन में खिला था. फूल आने के बाद पौधा और भी ज्यादा सिकुड़ जाता है. पिछले महीने में पहली बार पौधे में कली देखी गई थी, जिसकी लंबाई लगभग 2 फीट थी. इसके बाद से ही पौधे से गंध आना शुरू हो गई और पता चल गया कि यह पौधा खिलने वाला है.
इसकी गंध की वजह से मक्खियां इसकी तरफ आकर्षित हो जाती हैं. इस फूल को देखने को लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. यह पौधा अब तक तीसरी बार खिला है. लेकिन आपको इसकी बदबू सूंघने पर ऐसा लगेगा, जैसे आप किसी ऐसी जगह खड़े हो, जहां लाशें सड़ रही हों. लेकिन फिर भी लोग इस पौधे को देखने को आ रहे हैं.