Oct 25, 2023, 21:00 IST

एक ऐसा मर्डर जिसका जुर्म 60 लोगों ने कबूला, लेकिन असली हत्यारा आज तक नहीं आया पकड़ में

बी

दुनिया भर में कई सारी ऐसी हत्याओं के मामले हैं। जो सालों से लगातार बने हुए हैं क्योंकि आज तक इनके कातिलों का पता ही नहीं चल पाया है। एक ऐसा ही मामला अमेरिका का है जिससे ब्लैक दहिला मर्डर केस के नाम से जाना जाता है। साल 1947 में हुई इस हत्या में उस समय पूरे अमेरिका में खलबली मचा दी थी इस मामले को लॉस एंजिलिस के सबसे पुराने अनसुलझे मर्डर में से एक माना जाता है।

वे

दरअसल आपको बता रहे हैं कि अमेरिका के बोस्टन में रहने वाली एलिजाबेथ शॉर्ट को ब्लैक दाहिला के नाम से जाना जाता था वह 9 जनवरी 1947 को अचानक से गायब हो गई थी। जिसके 5 दिन बाद यानी 15 जनवरी को उसकी लाश मिली। इसमें हैरानी की बात यह थी कि उसकी लाश कमर से कटी हुई थी और साथ ही शरीर के कई अंगों पर गहरे घाव थे।
वैसे आमतौर पर हत्या के मामले में तो खुद कातिल भी अपना जुर्म कबूल करने से कतराते हैं। लेकिन एलिजाबेथ शार्ट की हत्या का मामला इस समय सबसे ज्यादा अलग था। क्योंकि शुरुआत जांच में करीब 60 लोगों ने एलिजाबेथ शार्ट की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया था। और जिसमें सबसे ज्यादा आदमी थे।
वैसे तो अब तक 500 से ज्यादा लोग एलिजाबेथ शार्ट की हत्या का जुर्म कबूल कर चुके हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि उसमें कई सारे लोग ऐसे हैं जिनका तो जन्म ही नहीं हुआ। जब शार्ट की हत्या हुई थी ऐसे में कई लोगों पर मामले को गुमराह करने का भी केस दर्ज किया गया है।

Advertisement