घर में खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस का ही इस्तेमाल होने लगा है. इससे कई तरह की परेशानियां खत्म हो चुकी हैं. लेकिन लापरवाही की वजह से गैस सिलेंडर से जुड़े हादसे हो जाते हैं. गैस सिलेंडर में होने वाले विस्फोट बहुत ज्यादा तबाही होती है. आज हम आपको गैस सिलेंडर से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, जो आपके परिवार की सुरक्षा के लिए भी बहुत जरूरी है.
अगर आपने गौर किया हो तो रसोई गैस सिलेंडर पर ऊपर की तरफ एक कोड लिखा हुआ दिखता है. यह कोड बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस कोड की शुरुआत A, B, C और D से होती है, जिसके बाद 2 अंकों का एक नंबर लिखा रहता है. उदाहरण के लिए- यहां A, B, C और D का मतलब महीना होता है.A का इस्तेमाल जनवरी, फरवरी और मार्च के लिए, B का अप्रैल, मई और जून के लिए, C का इस्तेमाल जुलाई, अगस्त, सितंबर के लिए तथा D का इस्तेमाल अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के लिए किया जाता है.
जबकि दो अंकों वाले नंबर वर्ष के आखिरी 2 अंक होते हैं. मान लीजिए किसी सिलेंडर परC-26 लिखा है तो इसका मतलब उस सिलेंडर को साल 2026 के जुलाई, अगस्त या सितंबर महीने में टेस्टिंग के लिए जाना है. अगर घर में रखे किसी सिलेंडर की टेस्टिंग डेट निकल चुकी है तो यह खतरनाक साबित हो सकता है. बता दें कि पहले एलपीजी गैस सिलेंडर की लाइफ आमतौर पर 15 साल होती है. अपनी सर्विस के दौरान सिलेंडरों को दो बार और टेस्ट के लिए भेजा जाता है. पहला टेस्ट 10 साल के बाद होता है, जबकि दूसरा टेस्ट 5 साल बाद दोबारा होता है